जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन
शामली। जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाये ।आयोजित किसान दिवस के अवसर पर उप कृषि निदेशक शामली द्वारा किसानो को पूर्व किसान दिवस में प्राप्त किसानो की समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। श्री सुनील पॅवार निवासी नाला द्वारा माँग की गई कि यमुना नहर के पटरी के किनारे खरपतवार है। जिसके कारण चलनें में कठिनाई आ रही है, साफ कराने की माँग की गई।श्री राजन जावला ग्राम डांगरोल द्वारा मॉग की गई कि ग्राम मतनावली में पानी के पाईप पडे हुये है जिन्हें स्थापित कराये जाने की माँग की गई।,
विदेश मलिक ग्राम चुनसा द्वारा मॉग की गई कि बकाया गन्ना भुगतान दीपावली से पहले कराया जाये।, कालेन्द्र मलिक द्वारा मॉग की गई कि निराश्रित गाँवंश को पकडकर गौशाला में भेजा जाये और बकाया गन्ने का भुगतान कृषको को किया जाये।, श्रीमती कविता चौधरी निवासी ग्राम पिण्डौरा द्वारा मॉग की गई कि पिण्डौरा ग्राम में एक तालाब गन्दा है,जिसकी सफाई शीघ्र कराई जाये और गन्ना भुगतान न होने से किसानो को बच्चो की स्कूल फीस जमा करने में कठिनाई हो रही है। कृषको का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराया जायें।,अजय सिंह निवासी ग्राम पिण्डौरा द्वारा ऊन में धान कय केन्द्र की स्थापित करने की मॉग की गई।आयोजित किसान दिवस में प्रमोद कुमार उप कृषि निदेशक, शामली श्री प्रदीप कुमार, जिला कृषि अधिकारी, शामली, सतेन्द्र मान, जिला उद्यान अधिकारी, तथा सभी विभागो के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कृषक अजित सिंह ग्राम बनत, हरेन्द्र ग्राम कैडी, ईश्वर सिंह फौजी ग्राम सिम्भालका,गुलवीर सिंह ग्राम सॉपला, ऋषिपाल सिंह ग्राम कुडाना आदि किसान उपस्थित रहें ।
More Stories
अदभ्य साहस का परिचय देते हुए महिला की जान बचाने वाले 02 बहादुर बच्चों को एसएसपी दून ने किया सम्मानित
देवभूमि की संस्कृति के साथ छेड़–छाड़ की किसी को भी इजाजत नहीं : मुख्यमंत्री
बड़ा एक्शन,827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त, सेखी बगारने लिए रखे गए मानक से अधिक शस्त्र, लाईसेंस निरस्त