December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

आरकेआरकेएवाई वेब सीरीज में नजर आएंगी मल्लिका शेरावत

आरकेआरकेएवाई वेब सीरीज में नजर आएंगी मल्लिका शेरावत

आरकेआरकेएवाई वेब सीरीज में नजर आएंगी मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं जिनको उनकी हॉटनेस और बोल्डनेस की वजह से जाना जाता है। मल्लिका शेरावत ने अपने अभिनय करियर के दौरान अब तक कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में मल्लिका शेरावत के अभिनय को काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा फिल्मों में उनका बोल्ड अवतार भी लोगों के बीच चर्चा में रहा है। अब जल्द ही अभिनेत्री मल्लिका शेरावत आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है। जिसमे उनकी वेब सीरीज आरकेआरकेएवाई रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का काफी अलग अवतार दिखाई देने वाला है। जो इससे पहले शायद ही किसी ने देखा होगा। आरकेआरकेएवाई वेब सीरीज में उनका काफी दमदार रोल होने वाला है।
यही कारण है कि इन दिनों मल्लिका शेरावत सुर्खियों में बनी हुई है। अब हाल ही में अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने एक खास बातचीत में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और स्टार किड्स को लेकर बातचीत की है। मल्लिका शेरावत ने अपने प्रोफेशन करियर को लेकर बात की है। जिसमें अभिनेत्री ने बताया है कि उनको फिल्मों में काम करने के लिए ऑडिशन देना पड़ा।
मैं आज तक अपने करियर में बिना ऑडिशन के किसी फिल्म में नजर नहीं आई हूं। यहां तक कि जैकी चैन ने भी मुझे डांस करने से पहले कई सारी ऑडिशन लिए थे। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने कहा कि, उनका आज भी आडिशन होता है। अभिनेत्री के अनुसार उन्होंने कहा कि जब रजत ने मुझे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया तो मेरा प्रॉपर लुक टेस्ट और स्क्रीन टेस्ट हुआ।
साथ ही उन्होंने मुझे ये भी कहा कि अगर वे उनसे संतुष्ट नहीं हुए तो वे इस रोल के लिए किसी और को चुनेंगे। मल्लिका शेरावत ने कहा कि जबकि स्टार किड्स के लिए ऐसा नहीं होता है। इसके अलावा अपनी वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि उनको वेब सीरीज में काम करके काफी अच्छा लगा है।
इसके अलावा जल्द ही मल्लिका शेरावत एक और वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। जिसको जल्द ही रिलीज किया जाएगा। बता दें कि मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती है जो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है।

news