December 25, 2024

Pradhan Express

News Portal

कुलपति और ओएसडी के खिलाफ फर्जीवाड़े में होगी कार्रवाई?

-एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जेएल कौल और उनके ओएसडी डीएस नेगी पर फर्जीवाड़े के आरोप का मामला। गत दिनों सीबीआई ने 14 जगहों पर छापा मारकर कई दस्तावेज बरामद किए हैं। अब कार्रवाई की तैयारी है।

 देहरादून। एचएनबी गढ़वाल विवि की ओर से निजी शिक्षण संस्थानों को फर्जी तरीके से मान्यता देने के मामले में सीबीआई जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकती है। इसमें कई गिरफ्तारियां भी ही सकती हैं। नोएडा में पूर्व कुलपति जेएल कौल के घर छापा मारने वाली टीम देहरादून लौट आई है। टीम को वहां से कई दस्तावेज मिले हैं।

एचएनबी गढ़वाल विवि के पूर्व कुलपति जेएल कौल और उनके ओएसडी डीएस नेगी पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2012 से 2017 तक नियमों को ताक पर रखकर निजी संस्थानों को मान्यता दी। उनमें मनमाने तरीके से सीटें बढ़ाई गई और नए कोर्स शुरू किए गए।

मामले में वर्ष 2018 में सीबीआई ने जांच शुरू की थी। पिछले महीने के अंत में सीबीआई ने छह मुकदमे दर्ज किए थे। इनमें प्राइवेट संस्थान और उनके मालिकों के नाम भी शामिल हैं।

मुकदमें दर्ज करने के बाद सीबीआई ने 14 जगहों पर छापे मारे। इनमें 12 देहरादून, एक श्रीनगर और एक जेएल कौल के घर नोएडा में छापा मारा गया। मिली जनकरी के अनुसार जेएल कौल के घर से कई वित्तीय व अन्य दस्तावेज सीबीआई टीम को मिले हैं। सीबीआई दस्तावेजों की जांच कर रही है। अगले सप्ताह तक इसमें कार्रवाई हो सकती है।

news