December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

उत्तराखंड में मिले 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 2 की मौत

-राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 341230 हो गया है।

देहरादून। उत्तराखंड में आज 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 205 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 341230 हो गया है।

देहरादून में आज सबसे ज्यादा (corona positive in dehradun today) 15 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 932 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 7341 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है।

जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की बन
संख्या इस प्रकार रही

देहरादून में 15, अल्मोड़ा 00, बागेश्वर 03, चमोली में 01, चम्पावत में 02, हरिद्वार में 07, नैनीताल में 11, पौड़ी गढ़वाल में 01, पिथौरागढ़ में 02, रुद्रप्रयाग में 00, टिहरी गढ़वाल में 00, ऊधमसिंहनगर 02 और उत्तरकाशी में 07 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।

news