December 25, 2024

Pradhan Express

News Portal

उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल

(चन्द्र मोहन मल्होत्रा)
देहरादून। उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में दिख रही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने सूबे के आला अफसरों को ताश के पत्तों की तरह फेंट रही है। शनिवार की देर रात चार जिलाधिकारियों समेत 34 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ अरसे पहले भी बड़े पैमाने पर सचिवालय के अफसरों के महकमे बदले गए थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद जहां बीते दिन शासन के कार्यभार में बड़ा फेरबदल किया गया था तो वहीं अब जिलों के जिलाधिकारियों समेत अन्य आईएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं।

शनिवार देर रात जारी तबादले की लिस्ट में 34 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिसमें मुख्य रुप से स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी लेकर आर राजेश कुमार को दे दिया गया है। यही नहीं, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

 

 

 

फैसले का असर इन अफसरों पर 
राधा रतूड़ी,दिलीप जावलकर,एसए मुरुगेशन,पंकज पांडे,हरीश चंद्र सेमवाल,चंद्रेश कुमार यादव,भूपाल सिंह मनराल,दीपक रावत,विजय कुमार यादव,डॉ आर राजेश कुमार,विनय शंकर पांडे,विनोद कुमार सुमन,सी रविशंकर,आनंद स्वरूप,आशीष कुमार श्रीवास्तव,नितिन सिंह भदोरिया,आशीष चौहान,स्वाति भदौरिया,वंदना सिंह,हिमांशु खुराना, आशीष भटगाई,सविन बंसल,रामविलास यादव,झरना कमठान,प्रताप सिंह शाह,अरुणेंद्र सिंह चौहान,अभिषेक रोहिल्ला,योगेंद्र यादव,देव कृष्ण तिवारी,प्रदीप सिंह रावत,सुरेश जोशी,अतर सिंह,वेरी राम,संजय सिंह टोलिया

 

news