पठानकोट के पास मंगलवार को आर्मी का हेलिकॉप्टर रणजीत सागर झील में क्रैश हो गया है। पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं। NDRF और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक, 254 आर्मी की एविएशन स्क्वाड्रन के हेलिकॉप्टर ने मामून कैंट से सुबह 10:20 बजे उड़ान भरी थी। रणजीत सागर झील के ऊपर हेलिकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था और वह क्रैश हो गया।
पठानकोट के साथ लगते जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में रणजीत सागर डैम के पास सैनिक हेलीकॉप्टर से गश्त कर रहे थे। डैम में बोट और गोताखोरों की मदद से हेलिकॉप्टर की तलाश की जा रही है। गहराई ज्यादा होने की वजह से हेलिकॉप्टर की लोकेशन पता नहीं चल पा रही है। पंजाब सरकार का एक शिप निरीक्षण के लिए डैम में ही मौजूद रहता है। इसका इस्तेमाल डैम देखने आने वाले टूरिस्टों को भी घुमाने के लिए किया जाता है
आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव क्रैश हो गया था। हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें नजदीक के मिलिट्री बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पायलट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
More Stories
बोर्ड एग्जाम के लिए जा रहे बच्चों को विधानसभा के बजट सत्र के वजह से ट्रैफिक में कोई परेशानी ना आए : ऋतु खण्डूडी भूषण
मुख्यमंत्री ने अमित शाह को क्षेत्रीय संस्कृति व विरासत की प्रतीक मुनस्यारी शॉल भेंट की
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, टनकपुर से बालाजी तक नई रेल सेवा प्रारम्भ करने का किया अनुरोध