रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने गणेशपुर,पनियाला रोड स्थित वर्षा के पानी से हुए जलभराव का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा वार्डवासियों को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए शीघ्र समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया,वहीं संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए।
वार्डवासियों के अनुसार इस मार्ग पर वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या गंभीर हो जाती है,जिससे नागरिकों को आवाजाही में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि यह समस्या पुरानी है,किंतु वे इसको लेकर अत्यंत गंभीर हैं।स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए इसका समाधान प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया है,फिर भी नगर के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर गहराई अथवा नालों की व्यवस्था ठीक नहीं है,जिस कारण जलभराव की समस्या होती है।उन्होंने कहा कि नालों की बेहतर सफाई के चलते गत वर्ष से नगर में जलभराव की समस्या कम हुई है तथा उनका प्रयास रहेगा कि भविष्य में इस समस्या पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सके।इस अवसर पर पार्षद हेमा बिष्ट भी मौजूद रही।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई
शीतकालीन यात्रा व्यवस्था हेतु डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में नागर स्थानीय निकाय सामान्य मतदान बेलेट पेपर से होगी