देहरादून। राजधानी देहरादून के अलावा नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और टिहरी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं राजधानी व आसपास के इलाकों में एक-दो दौर की भारी बारिश की संभावना है।
हालांकि बुधवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में फिलहाल बादल छाए हैं। राजधानी देहरादून में तड़के झमाझम बारिश हुई जो बाद में रुक गई और मौसम साफ हो गया। लेकिन फिर दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। जिसके शहर में कई जगह भारी जलभराव हो गया। हरिद्वार में भी मौसम साफ बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं व गढ़वाल क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं दून व आसपास के इलाकों में एक-दो दौर की भारी बारिश की संभावना है। इस बाबत डीएम ने तमाम विभागों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई
शीतकालीन यात्रा व्यवस्था हेतु डीएम ने तय की विभागों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में नागर स्थानीय निकाय सामान्य मतदान बेलेट पेपर से होगी