देहरादून। वादी लाल सिंह पुत्र परसराम निवासी 22 विवेक विहार कांवली रोड नियर बल्लीवाला चौक देहरादून ने चौकी इंदिरा नगर में सूचना दर्ज कराई कि उनकी स्कूटी UKO7 BR 7836 घर के बाहर से कोई चोरी करके ले गया है । सूचना पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
मुकदमे के अनावरण हेतु
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम प्रभारी उप निरीक्षक सुनील नेगी को बनाया गया जिसके साथ 4 कॉन्स्टेबल सुराग रस्सी पता रस्सी हेतु लगाए गए थे । मुकदमे के अनावरण हेतु मुखबिर मामूर किए गए तथा नियुक्त टीम द्वारा पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे कड़ी मेहनत के साथ चैक किए गए। कावली रोड, जीएमएस रोड, बसंत विहार, इंदिरा नगर इत्यादि विभिन्न मार्गों के लगभग 65-70 सीसीटीवी कैमरे चेक करने के पश्चात सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी की गई स्कूटी UK07 BR 7836 के साथ आकाश कुमार पुत्र जगदीश लाल निवासी शिवाजी एनक्लेव थाना रायपुर देहरादून को पुलिस टीम द्वारा म्हाडी मंदिर इंदिरा नगर के ग्राउंड से पकड़ा गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
आकाश कुमार पुत्र जगदीश लाल निवासी शिवाजी एनक्लेव थाना रायपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष
बरामदगी
स्कूटी UK07 BR 7836
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1- मुo अo संo- 151/21 धारा 379/411 थाना वसंत विहार
2- मुo अo संo- 74/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना वसंत विहार
3- मुo अo संo- 127/20 धारा 380/411 थाना वसंत विहार
अन्य थानों से अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
पुलिस टीम
उo निo सुनील नेगी
1- कां 1151 धनवीर
2- कां 1190 लक्ष्मण
3- कां 203 जितेंद्र कुमार
4- कां 741 गौरव चौधरी
More Stories
1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे
मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल
Street Crime की घटना का 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा