(चंद्र मोहन मल्होत्रा)
देहरादून। आईएएस अधिकारी नितेश कुमार झा से निदेशक पंचायती राज का पदभार वापस लिया गया है। राधिका झा को निवेश आयुक्त नई दिल्ली का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। एसए मुरुगेशन को सचिव ग्रामीण विकास का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। हरीश चंद्र सेमवाल से निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का पदभार वापस लिया गया है। विनोद कुमार सुमन से निदेशक शहरी विकास का पदभार वापस लिया गया है। विजय कुमार यादव से निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण का पदभार वापस लिया गया है। आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव नियोजन का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। नितिन सिंह भदौरिया को अपर सचिव पंचायती राज तथा निदेशक स्वजल का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।
पीसीएस उदय राज से अपर सचिव पेयजल तथा निदेशक स्वजल का पदभार वापस लिया गया है। प्रशांत कुमार आर्य से उनके वर्तमान पदभार अपर सचिव श्रम, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास एवं निदेशक कर्मचारी बीमा योजना एवं यूटीडीपी का पदभार वापस लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है। झरना कमठान से अपर सचिव तकनीकी शिक्षा का पदभार वापस लिया गया है। मायावती ढकरियाल को अपर सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।
पीसीएस अधिकारी ललित मोहन रयाल को क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं के दायित्व से मुक्त करते हुए निदेशक शहरी विकास बनाया गया है। संजय कुमार को अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के दायित्व से मुक्त करते हुए श्रम आयुक्त हल्द्वानी बनाया गया है। मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव पेयजल का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। रुचि तिवारी को अधिशाषी निदेशक शुगर मिल किच्छा से मुक्त करते हुए निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का दायित्व दिया गया है। विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। प्रकाश चंद को प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर के पदभार से मुक्त करते हुए अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के दायित्व पर भेजा गया है।
शिव कुमार बरनवाल को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून बनाया गया है। रामजी शरण शर्मा को अपर जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया है। इला गिरी को अपर जिलाधिकारी पौड़ी बनाया गया है। मोहम्मद नासिर को उपायुक्त ( भूमि व्यवस्था ) राजस्व परिषद का दायित्व दिया गया है। कृष्ण कुमार मिश्र को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल का दायित्व दिया गया है। प्यारे लाल शाह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार का दायित्व दिया गया है। वीर सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हरिद्वार का दायित्व दिया गया है।
त्रिलोक सिंह को अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा का दायित्व दिया गया है। मोहन सिंह बर्निया को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश का दायित्व दिया गया है। शिवचरण द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी चंपावत का दायित्व दिया गया है। प्रकाश चंद्र दुमका को संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण तथा प्रभारी सचिव सूचना आयोग का दायित्व दिया गया है। कैलाश सिंह टोलिया को प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बाजपुर का दायित्व दिया गया है। चंद्र सिंह मार्तोलिया को अपर जिला अधिकारी अल्मोड़ा का दायित्व दिया गया है। उत्तम सिंह चौहान को सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का दायित्व दिया गया है। बाध्य प्रतीक्षारत जगदीश चंद्र कांडपाल को नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार का दायित्व दिया गया है।
More Stories
उत्तराखंड के एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिल रही पहचान: सीएम पुष्कर सिंह धामी
ससुर की गैर इरादतन हत्या के मामले में महिला अभियुक्ता को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई