December 26, 2024

Pradhan Express

News Portal

हरिद्वार ट्रेजरी में तैनात सिपाही ने की खुदकुशी

हरिद्वार। ट्रेजरी में तैनात सिपाही ने की खुदकुशी।

सरकारी असलहे से ही खुद को मारी गोली।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची sp सिटी और उच्च अधिकारी।

मृतक सुनील कुमार यादव यूपी के सुखवाबद का था रहने वाला।

पुलिस विभाग में 1998 में भर्ती हुआ था मृतक सुनील।

आत्महत्या के पीछे क्या रही वजह पुलिस जुटा रही जानकारी।

पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा गया शव।

हरिद्वार के ट्रेजरी कार्यालय में तैनात था मृतक सुनील ।

news