हरिद्वार। ट्रेजरी में तैनात सिपाही ने की खुदकुशी।
सरकारी असलहे से ही खुद को मारी गोली।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची sp सिटी और उच्च अधिकारी।
मृतक सुनील कुमार यादव यूपी के सुखवाबद का था रहने वाला।
पुलिस विभाग में 1998 में भर्ती हुआ था मृतक सुनील।
आत्महत्या के पीछे क्या रही वजह पुलिस जुटा रही जानकारी।
पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा गया शव।
हरिद्वार के ट्रेजरी कार्यालय में तैनात था मृतक सुनील ।
More Stories
अदभ्य साहस का परिचय देते हुए महिला की जान बचाने वाले 02 बहादुर बच्चों को एसएसपी दून ने किया सम्मानित
देवभूमि की संस्कृति के साथ छेड़–छाड़ की किसी को भी इजाजत नहीं : मुख्यमंत्री
बड़ा एक्शन,827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त, सेखी बगारने लिए रखे गए मानक से अधिक शस्त्र, लाईसेंस निरस्त