देहरादून। थाना रायपुर पर वादिनी कुमारी नेहा (काल्पनिक नाम) ने तहरीर दी की पिछले करीब एक माह से एक अज्ञात मोबाइल नंबर द्वारा मुझे फोन करके परेशान कर अभद्र भाषा का प्रयोग जा रहा है व लगातार गलत मैसेज या कॉल कर गाली गलौज व धमकी भी दी जा रही है। जिससे मैं काफी मानसिक तनाव में चल रही हूं।
उक्त तहरीर पर थाना रायपुर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 483/21 धारा 354d/ 509/504/506 आईपीसी पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक भावना कर्णवाल के सुपुर्द की गई। दौराने विवेचना विवेचक द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाते हुए लोकेशन ली गई, जिस पर अभियुक्त को दिनांक 30/8/21 को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सरबजीत पुत्र मनजीत सिंह निवासी 44 इंदिरा गांधी मार्ग प्रीत विहार निरंजनपुर, थाना पटेलनगर, उम्र 31 वर्ष।
More Stories
स्कूल में ताला तोड़कर कर दी नकबजनी की घटना कारित,दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जागरूकता शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
सीएम की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट