December 27, 2024

Pradhan Express

News Portal

पुलिस लाइन देहरादून में कोविड नियमो का पालन करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

(चंद्र मोहन मल्होत्रा)

देहरादून। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर आज दिनांक 30/08/21 को पुलिस लाइन देहरादून में कोविड नियमो का पालन करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड  द्वारा शिरकत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र,भगत सिंह कोश्यारी, मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी,  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कान्हा अकादमी वृंदावन मथुरा के कलाकारों द्वारा गणेश व व्रज वंदना से किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा उपस्थित अथितिगणो तथा प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकार वार्ता के माध्यम से पुलिस महानिदेशक  द्वारा सभी प्रदेश वासियो को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा भी सभी दून वासियों को जन्माष्टमी के हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।

 

 

news