December 24, 2024

Pradhan Express

News Portal

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं तथा यातायात नियमों का उल्लंघन, डीआईटी विश्वविद्यालय पहुंची यातायात पुलिस टीम

 

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं तथा यातायात नियमों का उल्लंघन, डीआईटी विश्वविद्यालय पहुंची यातायात पुलिस टीम

देहरादून। स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के निर्देशन में श्री प्रदीप कुमार, निरीक्षक यातायत देहरादून तथा उ0नि0 संजीव त्यागी, सीपीयू देहरादून द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उदेश्य से आज दिनांक 04/09/2021 को डी.आई.टी. विश्वविद्यालय, मसूरी रोड़ देहरादून में पहुंचकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई ।

कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 03 कक्षाओं में विभक्त किया गया था । कार्यक्रम में श्री प्रदीप कुमार, निरीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात सांकेतिक चिन्हों / साईनेज आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले Good Samaritans तथा *Solacium scheme की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया साथ ही निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड के माध्यम से तैयार *Uttarakhand traffic eyes app की उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी कि किस प्रकार अब आम जनमानस भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध उक्त एप के माध्यम से चालान कर सकते हैं ।

इसी क्रम में उ0नि0 संजीव त्यागी सिटी पेट्रोल यूनिट द्वारा छात्र-छात्राओं को डी0एल0 बनाये जाने के नियम व शर्ते तथा बिना डी0एल0 वाहन चलानें की अवैधानिकता के सम्बन्ध में बीफ्र किया गया । उक्त कार्यक्रम में डी.आई.टी. कॉलेज से डॉ0 नवीन सिंघल मुख्य प्रोक्टर, ड़ॉ0 राकेश मोहन डीन स्टूडेंट फेकल्टी* के साथ तीनों कक्षाओं में लगभग 370 छात्र-छात्राएं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रहे ।

news