देहरादून। हेमकुन्ट साहिब के दर्शनों के लिये 40 यात्रियों का जत्था गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब, नेहरू कालोनी से अरदास के पश्चात रवाना हुआ, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व महासचिव सेवा सिंह मठारु ने तीर्थं यात्रियों को शुभकामनायें दी l
गुरुद्वारा नेहरू कालोनी के महासचिव स. रणजीत सिंह एवं प्रधान अरविन्द सिंह रतरा ने बताया कि स. रिंकू सिंह जी, अमेरिका निवासी के सहयोग द्वारा यात्री श्री हेमकुन्ट साहिब एवं श्री बद्री केदारनाथ जी के दर्शन करेंगे, यात्रियों से किसी किस्म का ख़र्चा नहीं लिया जायेगा यात्रा निःशुल्क है l यात्रा 30 सितम्बर को वापिस आएगी।
महासचिव रणजीत सिंह ने यात्रियों को हिदायतें देते हुए कहा कि यात्रा बड़े सत्कार, प्यार एवं श्रद्धा से करनी है, सब के साथ जी कहकर बात करनी है अगर कोई दिक्क़त आती है तो उसका समाधान प्यार से निकलना है, बच्चों का ख्याल रखना है।
इस अवसर पर प्रधान अरविन्द सिंह रतरा, महासचिव स. रणजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, बलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, गगन साहनी, अमरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
More Stories
डीजीपी उत्तराखंड ने दिए समीक्षा बैठक के मुख्य दिशा-निर्देश
अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी
वीर बाल दिवस’ पर समर्पित एक चित्रात्मक पुस्तक का विमोचन