December 29, 2024

Pradhan Express

News Portal

दुकानदारो के पुलिस ने काटे चालान

 

सहारनपुर। सड़को एवं बाजारो में फैलते अतिक्रमण के दृष्टी गत रेलवे रोड़ पुलिस चौकी ने अभियान अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर उन दुकानदारो के चालान काटे जो दुकान के सामान को सड़को पर रख कर अतिक्रमण फैला रहे थे, साथ ही साथ पुलिस ने उन वाहन चालको को भी नही छोड़ा जो सड़क पर अतरतीब वाहन खडे करके बाजार में अतिक्रमण एवं भीड को बढ़ावा देरहे थे। पुलिस के द्वारा 15 लोगो के चालान काटे जाने पर दुकानदारो में हडकंप मच गया।

प्राप्त जानकारी- -नुसार आपको बताने चले कि, रेलवे रोड़ पुलिस चौकी प्रभारी नेरेश कुमार ने पुलिस बल केसाथ एमबीडी चौक, मेन बाजार, मीना बाजार पुरानी तहसील आदि स्थानो का भ्रमण करके उन दुकानदारो के चालान काटे जो दुकान के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे थे और जिन्होंने दुकानो के बाहर अव्यवस्थित ढंग से अपने वाहनो को खडा किये हुये था । पुलिस की कार्यवाही को देखते ही बाजार में अफरा तफरी मच गयी तथा उन्होंने दुकान से बाहर रख्खे सामान को समेटना प्रारम्भ कर दिया।

चौकी प्रभारी नरेश कुमार का कहना था कि व्यापारिक व सामाजिक संगठनो के द्वारा अधिकारियो से बारबार शिकायत की जा रही थी कि बाजार मे ,निरंतर अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है । अतिक्रमण के कारण बाजार में जाम की स्थिती रहती है। इसीलिए आज पुलिस ने सड़को पर अतिक्रमण फैलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की है, तथा जुर्माना वसूला है।
चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने लोगो से अपील की कि कृपया सडको पर अतिक्रमण न फैलाये क्योकि, पुलिस कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

*बिंदास अक्स*

news