देहरादून। विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी* की जयंती पर आज 02.10.2021 को पुलिस लाईन देहरादून में जन्मेजय खण्डूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को गांधीजी के आदर्शों सत्य, अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने की शपथ दिलाई गई साथ ही आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 में जन जागरूकता बढ़ाने एवं मतदाता सूची मे पंजीकरण को बढावा देने हेतु अधीनस्थ पुलिस बल को मतदाता शपथ दिलवाई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अवसर पर पुलिस विभाग में कार्यरत स्वच्छको को उनके उत्साहवर्धन हेतु कम्बल वितरित किये गए।
इसके अतिरिक्त पुलिस कार्यालय देहरादून मे प्रकाश चंद्र, पुलिस उपाधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय पर सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर, यातायात कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक यातायात स्वप्न किशोर तथा समस्त थाना/चौकी/शाखाओं पर सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओ का अनावरण कर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए साथ ही पुलिस बल को सत्य एवं अहिंसा की शपथ के साथ ही मतदाता शपथ दिलाई गई।
More Stories
डीजीपी उत्तराखंड ने दिए समीक्षा बैठक के मुख्य दिशा-निर्देश
अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी
वीर बाल दिवस’ पर समर्पित एक चित्रात्मक पुस्तक का विमोचन