December 29, 2024

Pradhan Express

News Portal

गंगा अमृत फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन बृज मोहन त्यागी ने दिया किसानों को आश्वासन

 

भगवानपुर । गंगा अमृत फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पर क्षेत्र के सभी किसान भाइयों ने एकत्रित होकर समय से क्रेशर के नए सत्र को आरंभ करने की मांग की गंगा अमृत फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन बृज मोहन त्यागी ने क्षेत्र के सभी किसान भाइयों को आश्वासन दिया की जल्द से जल्द नए सत्र को आरंभ किया जाएगा, व किसान भाइयों को गन्ने का उचित दाम दिया जाएगा जिससे सभी किसान भाई अपनी फसल की कटाई व बुवाई सही समय पर कर पाएंगे।

इसी क्रम में चेयरमैन बृजमोहन त्यागी ने आगे बताते हुए कहा कि हमारी FPO के द्वारा सरकार से आने वाली ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ किसान भाइयों को दिया जाएगा, जिससे कि क्षेत्र के सभी किसान भाइयों को ज्यादा से ज्यादा लाभ होगा।इस मौके पर डॉ रामपाल,चंदन त्यागी,राजपाल राणा,रमेश, अमित,रहतू,मांगेराम त्यागी, सुभाष त्यागी,विश्वास,शुभम आदि किसान मौजूद रहे।

 

news