December 23, 2024

Pradhan Express

News Portal

अग्रवाल समाज महासभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी डॉक्टर सपना बंसल

अग्रवाल समाज महासभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी डॉक्टर सपना बंसल

देहरादून। अग्रवाल समाज महासभा ने आज दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर  सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर सपना बंसल को अग्रवाल समाज महिला महासभा विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। डॉक्टर सपना बंसल किया घोषणा आज देहरादून में अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने दी ।

डॉक्टर सपना बंसल के अग्रवाल समाज महासभा में महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से संगठन में खुशी की लहर है।

अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद डॉक्टर सपना बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग का धन्यवाद करते हो हुवे हुए कहा कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग द्वारा उनको सौंपी गई है वह पूरी कोशिश करेंगे कि अपने दायित्व का निर्वाह करेंगी और समाज में अंतिम व्यक्ति तक संगठन की योजनाओं को पहुँचाएग।

डॉ सपना बंसल ने कहा कि वह शीघ्र ही पूरे देश में जहां जहां पर महिला विंग खड़े हो सकते हैं वहां पर वह महिला विंग खड़ी करेगी।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग की कि जो सोच महिलाओं के प्रति है वह भी साफ नजर आती है कि श्री गर्ग महिलाओं को कितना सम्मान करते हैं तभी उन्होंने समाज की महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया।

उन्होंने कहा जिस तरह से महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है उससे साफ लगता है कि अग्रवाल समाज महासभा महिला सशक्तिकरण का हितेषी और महिलाओं के उत्थान के लिए वह लगातार कार्य करता रहता है।

इस इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने अग्रवाल समाज महासभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सपना बंसल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है की डॉक्टर सपना बंसल जिस तरह से समाज सेवा कर रही हैं और उनकी ख्याति दिल्ली और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में है संगठन में जुड़ने के बाद वह समाज की महिलाओं के बारे में सोचेगी और महिलाओं का उत्थान कैसे होगा इसके बारे में भी वे सोचेगी।

श्री गर्ग ने कहा कि डॉक्टर सपना बंसल अग्रवाल समाज महासभा की महिला विंग की पहली राष्ट्रीय अध्यक्ष है। इससे पहले अग्रवाल समाज महासभा ने नगर स्तर,जिला स्तर तक ही महिला विंग का विस्तार क्या था।

इसी के चलते पहली बार एक सशक्त महिला को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें विश्वास है कि वह संगठन को दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की की ओर ले कर जाएंगी और संगठन का नाम मजबूत करेगी संगठन के दायित्व का निर्वाह करेंगे।

news