बेहट। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा के आदेशानुसार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत फतेहपुर पुलिस ने 260 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए दोनों तस्करों का एनडीपीएस संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
फतेहपुर थानाध्यक्ष सतेंद्र नागर के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक ललित तोमर कांस्टेबल विशाल यादव एवं गौरव तोमर को साथ लेकर रसूलपुर कला हाईवे अंडरपास के पास चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके पास से 260 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई चरस के बरामद होने पर दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम क्रमश: जुल्फिकार पुत्र शब्बीर एवं सलमान पुत्र लियाकत निवासीगण रसूलपुर कलां थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर बता़या।
पकड़े गए दोनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह उत्तराखंड के भगवानपुर थाना क्षेत्र से चरस खरीद कर लाते हैं और छुटमलपुर क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों को अच्छे दामों में भेज देते हैं जिनसे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है बृहस्पतिवार को भी उक्त दोनों तस्कर भगवानपुर से ही चरस खरीद कर लाए थे पकड़े गए दोनों तस्करों का पुलिस ने एनडीपीएस की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
फतेहपुर थानाध्यक्ष सतेंद्र नागर का कहना है कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
आयुक्त गढवाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय एवं आईजी गढवाल राजीव स्वरूप ने ट्रांजिस्ट कैम्प पंहुचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था का जायजा
मलेशिया सिविल सेवा के 24 प्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल जिला मुख्यालय हरिद्वार पहुंचा
सिद्धारमैया का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, समाप्त हो रहा कांग्रेस का देश प्रेम: भट्ट