December 29, 2024

Pradhan Express

News Portal

कबड्डी की नेशनलस्तरीय खिलाड़ी को किया सम्मानित

 

लक्सर। खानपुर-ब्रह्मपुर में मेजर ऋषिपाल पब्लिक स्कूल की छात्रा एवं कबड्डी की नेशनल खिलाड़ी पायल को समाजसेवी गोपाल कुंडलीवाल ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
भारत की ओर से अंडर 14 खेल चुकी गांव कंकरखाता निवासी छात्रा पायल वर्ष 2016 से 2018 तक राज्य स्तर पर कबड्डी/एथलेटिक्स खेल चुकी है, वर्तमान में पायल नेशनल स्तर पर मथुरा (यूपी) में चल रहे खेल समारोह में 100 मीटर एथलेटिक्स में प्रथम स्थान और इलाहाबाद में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है।
दो बार नेशनल स्तर पर कबड्डी खेल कर और राज्य स्तर पर आठ बार मैडल प्राप्त कर पायल ने न केवल जनपद बल्कि राज्य का नाम रोशन किया है।वह खेल में और आगे जाना चाहती है।

‌‌पायल की इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए, तथा उसका उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से जिला एथलेटिक/कबड्डी सचिव भारत भूषण एवं समाजसेवी गोपाल कुंडली वाल ने उसे पुष्प माला के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एक गरीब-मजदूर परिवार से संबंध रखने वाली छात्रा ने अपनी योग्यता के बल पर आज अपने पिता का सर पूरे गांव में गर्व से ऊंचा किया है। हम होनहार बेटी पायल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि एक दिन यह भारत का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर जिलें के एथलेटिक्स/कबड्डी सचिव भारत भूषण,ग्राम प्रधान मोनीष, वरिष्ठ समाज सेवी गोपाल कुंडलीवाल,पीटीआई आजाद चौधरी, चन्द्र कान्त बिष्ट, बिजेंद्र राठी, मास्टर रमेश चन्द सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

news