April 29, 2025

Pradhan Express

News Portal

सुनार कोठी स्थित पहाड़ी पर मां चामुंडा मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति दे सरकार : महंत शुभम गिरी

सुनार कोठी स्थित पहाड़ी पर मां चामुंडा मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति दे सरकार :- महंत शुभम गिरी

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा की बिल्केश्वर मंदिर से 3 किलोमीटर की दूरी पर सुनार कोठी स्थित पहाड़ी पर मां चामुंडा देवी जी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चन के लिए खोल देना चाहिए उन्होंने या कहा कि काफी समय से यह मंदिर बंद पड़ा है। और राजा जी नेशनल पार्क का प्रशासन श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं देता है। क्योंकि प्रशासन ने कहा है की यह आरक्षित वन क्षेत्र है इसमें प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है ।महंत शुभम गिरी ने कहा की वह मां चामुंडा देवी मंदिर मुक्ति आंदोलन समिति के सदस्यों से मिलेंगे और उनके साथ में मुख्यमंत्री, राज्यपाल और वन मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके लिए एक नियम बनाया जाए और चामुंडा मंदिर को खोला जाए।

क्योंकि चामुंडा मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है, बिजनौर के डाकू सुल्तान यहां पर पूजा अर्चना किया करता था। चामुंडा मंदिर के लिए वन विभाग एक नियम बनाए और एक कमेटी गठित करें और इस मंदिर को अपने अधीन रखे और मंदिर के जाने के लिए श्रद्धालुओ से दर्शन करने के लिए उसका शुल्क ₹20 शुल्क लिया जाए। साथ में उन्हें दर्शन की अनुमति सिर्फ शाम को 5:00 बजे तक रखे 5 बजे के बाद मंदिर के कपाट बंद कर देने चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर वन्य प्राणियों की सुरक्षा को देखते हुए यह प्रस्ताव भी पारित कर देना चाहिए। चामुंडा मंदिर काफी समय से बंद पड़ा है और कई बार नवरात्रों में श्रद्धालु यहां पर जाने की कोशिश करते हैं लेकिन वन विभाग के अधिकारी मंदिर में जाने की अनुमति नहीं देते हैं ।

इसीलिए इस मंदिर को खोलने की मांग महंत शुभम गिरी उठाई हैं।उन्होंने कहा कि मैं मंदिर को खोलने के लिए भरपूर प्रयास करूंगा और मंदिर को अवश्य खुलवा लूंगा और उन्होंने सभी धार्मिक संस्थाओं से अपील की हैं कि मंदिर को खोलने के लिए सभी धार्मिक संगठन आगे आए और प्रशासन के ऊपर दबाव बनाकर और राज्य सरकार के ऊपर दबाव बनाकर मंदिर को खोला जाए । जिससे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में पूजा अर्चना की व्यवस्था की जाए। वन विभाग अपनी भूमि को सुरक्षित रखें लेकिन मंदिर को खोलने के लिए वन विभाग को अपनी ओर से मंदिर की व्यवस्था करनी चाहिए। मां चामुंडा देवी मंदिर मुक्ति आंदोलन समिति के सदस्यों का वह भी समर्थन करेंगे।

news