April 28, 2025

Pradhan Express

News Portal

ढीलमजरा गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबोध राकेश को दिया तन मन धन से समर्थन

 

भगवानपुर के गांव ढीलमजरा में इनायत अली के आवास पर एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। कार्यक्रम में सुबोध राकेश का गांव वालो ने जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम में सुबोध राकेश ने कहा कि गांव की मुख्य समस्या जल भराव एवं सड़कों की समस्या से में अच्छी तरह से अवगत हू लेकिन जनता के दुर्भाग्य के कारण जो पिछले 7 सालों में नहीं बनी है सुबोध राकेश ने कहा इस बार अपने भाई को 2022 में तन मन के साथ 2022 के चुनाव में मुझे जीता कर विधानसभा भेजें जो पिछले 7 सालों से आप के अधूरे काम पड़े हैं उनको में सबसे पहले कराने का काम करूंगा।

जिसको गांव के सभी लोगों ने सुनते हुए पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश का समर्थन किया और आने वाले चुनाव में भरपूर साथ देने का वादा किया। इस दौरान डॉक्टर राजेश सैनी,साकेत अंसारी,सगीर अंसारी,अनवर अंसारी,दिलशाद प्रधान, इरफान ठेकेदार,सलीम अंसारी,मीर आलम,इमरान अंसारी,आलिम,सत्तार,इरशाद अंसारी,गुलफाम,गफ्फार, अफजल,रहीम,जीशान,अकरम, आबिद,सोनू,नीटू कुमार,इंतजार, सद्दाम,रोहित,मेनपाल सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

 

news