गागलहेडी। श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में हुई रामलीला में लक्ष्मण शक्ति का भावुक मंचन किया गया। लक्ष्मण को शक्ति लगने की लीला देखकर दर्शक भावुक होने के साथ जय श्री राम के जयकारे लगाते दिखाई दिए ।
मंगलवार रात कस्बे की सब्जी मंडी में चल रही श्री रामलीला मंचन के कलाकारों ने मेघनाथ,लक्ष्मण के युद्ध के बाद लक्ष्मण को लगने वाली शक्ति व हनुमान द्वारा लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी लाने तक
,
की लीला का भावपूर्ण मंचन किया। लक्ष्मण व मेघनाथ के भीषण युद्ध में दृश्य देख श्रद्धालु भावुक हुए। लक्ष्मण जी के मूर्च्छा अवस्था से बाहर आने के बाद ही उपस्थित लोग प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाने लगे। प्रभु की लीला से दर्शक रोमांचित हो उठे। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मोहनलाल मेंहदीरत्ता, अरविंद गुप्ता, राजेश कपिल, महेंद्र धीमान, जसबीर यादव,दुर्गेश शर्मा,जावेद राणा, वत्सल गुप्ता,सूरज,सचिन मेंहदीरत्ता,जतिन शर्मा,अनमोल,कपिल,निशांत, विशांत,सुशांत, आदि मौजूद रहे।
More Stories
डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस व्यवस्था को देख आमजन ने भी किया एसएसपी दून का धन्यवाद
सीएम के निर्देश नव वर्ष के आगमन पर पर्यटकोंके लिए यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाय