January 1, 2025

Pradhan Express

News Portal

कोर्ट के आदेश पर दो वारंटीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष किया पेश

लक्सर। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष किया पेश।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने कांस्टेबल अनिल कुमार और अवनेश के साथ मिलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित/ वारंटीयों के गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत दिनांक 13 अक्टूबर को धारा 323, 504, 506, 452 भादवी0 से संबंधित वारंटी अरुण कुमार पुत्र स्वर्गीय मांगेराम निवासी ग्राम महाराजपुर खुर्द को काफी प्रयास के बाद और अनेक जगह पर दबिश देने के बाद आखिर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

वहीं आबकारी अधिनियम 60 से संबंधित एक मामले में वारंटी 45 वर्षीय मांगेराम पुत्र अतर सिंह निवासी गांव प्रतापपुर को भी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विभिन्न धाराओं में संबंधित दो वांछित/ वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया है दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा।

news