April 29, 2025

Pradhan Express

News Portal

जिले में दीनदयाल होमस्टे एवं वीर चंद्र गढ़वाली कई योजना को मिली स्वीकृति

जिले में दीनदयाल होमस्टे एवं वीर चंद्र गढ़वाली कई योजना को मिली स्वीकृति

पिथौरागढ़। सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समस्त उत्तराखंड में जिन योजनाओं का लाभ यहां के बेरोजगार नवयुवकों द्वारा उठाया जा रहा है उनमें वीरचंद गढ़वाली वाहन और गैर वाहन मदों एवं दीनदयाल होमस्टे योजना के अंतर्गत कई योजनाओं को जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में सभा की बैठक संपन्न हुई जिसमें कई संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिनमें पर्यटन मुख्य अधिकारी अमित लोहानी,सूचना अधिकारी गिरीश जोशी, ग्रामीण लीड बैंक अधिकारी पीआर दुक ताल , सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग नीरज चंद्र ओली, जिला उद्योग अधिकारी पंकज चौहान एवं परिवहन अधिकारी पान सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिले में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा वह बेरोजगारी को किसी हद तक कम करने के लिए पिथौरागढ़ में जिन योजनाओं को स्वीकृति मिली उनमें वीर चंद्र गढ़वाली गैर वाहन और वाहन क्रमशः 5 और 7 प्रस्ताव पास किए गए एवं दीनदयाल होमस्टे योजना के अंतर्गत 14 प्रस्ताव पास किए गए और ट्रैकिंग ट्रेक्शन होमस्टे योजना के अंतर्गत 16 प्रस्ताव पास किए गए सरकार इन योजनाओं में 33% सब्सिडी और ब्याज में 50% सब्सिडी के रूप में दे रही है ट्रैकिंग ट्रेक्शन में सीधे पर्यटन विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है जनपद में अभी तक कुल 532 होमस्टे का निर्माण हो चुका है।

इनमें सबसे अधिक होम स्टे योजनाएं धारचूला विकासखंड के अंतर्गत मुनस्यारी क्षेत्र में है सरकार द्वारा इन योजनाओं को ग्रामीण पर्यटन क्षेत्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है सरकार इन योजनाओं के साथ-साथ ट्रैकिंग ,स्कीईंग, ऑफ रोड मोटरबाइक, साइकिलिंग पैराग्लाइडिंग ,फोटोग्राफी आदि पर्यटन संबंधी विधाओं में प्रशिक्षण भी कराते रहती है जिससे लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें इस प्रकार से जनपद में समग्र पर्यटन उत्पाद के रूप में देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु किया जा रहा है जिससे बेरोजगारी को दूर करने के अलावा पर्यटकों को यहां की प्रकृति व संस्कृति से रूबरू कराने का अवसर प्राप्त हो।

news