लक्सर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव महेश्वरी निवासी एक युवक ने तीन युवकों पर पुरानी रंजिशन रास्ते में रोककर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
करण सिंह पुत्र रुहला सिंह निवासी गांव महेश्वरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात्रि लगभग 9:00 बजे वह कुछ सामान लेकर घर जा रहा था तब रास्ते में प्रवीण कुमार, मोनू कुमार और अनूप कुमार पुत्र गण अमर सिंह निवासी दाबकी कला हाथों में लाठी, डंडे आदि लेकर खड़े हुए थे। और जब वह उनके पास से गुजर रहा था तब उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
करण सिंह के अनुसार जब उसने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने और ज्यादा मारपीट शुरू कर दी शोर सुनकर आस-पास के गांव वालों के आ जाने के बाद तीनों फिर देख लेने की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उसने बताया कि इन तीनों भाइयों के ऊपर पहले भी कई अपराधों में मुकदमे पंजीकृत हैं, तीनों का अपराधिक इतिहास है। इसलिए इनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायें।
कोतवाली पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सिद्धारमैया का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, समाप्त हो रहा कांग्रेस का देश प्रेम: भट्ट
HAWK EYE निगरानी में होगी चार धाम यात्रा, ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि पर रहेगी दून पुलिस की पैनी नजर।
मुख्य सेवक संवाद के तहत सीएम ने स्टार्टअप संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग