January 1, 2025

Pradhan Express

News Portal

मंदिर के पुजारी के कमरे में हुई चोरी

लक्सर। हरे कृष्णा मंदिर हरिद्वार रोड के मुख्य पुजारी के कमरे से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ₹9000 की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है।
स्वपन मंडल पुत्र टुलाल मंडल निवासी हरे कृष्णा मंदिर हरिद्वार रोड लक्सर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मंदिर का मुख्य पुजारी है 12 अक्टूबर की शाम लगभग 7:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके कमरे से लगभग ₹9000 चोरी कर लिए गए हैं।

स्वपन मंडल ने बताया कि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है उन्होंने बताया कि इस प्रकार रुपए चोरी की घटना कई बार पहले भी हो चुकी हैं।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मुख्य पुजारी हरे कृष्णा मंदिर हरिद्वार रोड की तहरीर प्राप्त हुई है सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरी की घटना की जांच की जा रही है, शीघ्र ही आरोपी की पहचान कर पकड़ लिया जाएगा।

news