सहारनपुर । एस एस पी, आने वाले दशहरा महोत्सव को लेकर अत्यंत शक्त दिखायी दे रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 एस चनप्पा ने अपराध नियंत्रण को लेकर महानगर की सड़को पर रात्रि में पैदल मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने दुकानो के बाहर खडे वाहन चालको व बिना मास्क दुकान पर बैठे दुकानदारो की जमकर लचकारा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जैसे ही चौकीसराय पहुंचे तो उन्हे समस्त स्टाफ ने सलामी प्रदान की । समस्त स्टाफ की सलामी उपरान्त सबसे पहले उन्होंने चौकी सराय के आसपास बिना मास्क वाले दुकान दारो को जोरदार फटकार लगाई । उसके बाद भार पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान ङयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो का आवश्यक दिशा निर्देश न किया ।
चोकी सराय से नगर कोतवाल उमेश रोरिया के साथ भारी पुलिस बल के साथ गस्त के दौरान चौकी प्रभारियों के सख्त निर्देश दिये, कि दुकानो से बाहर कोई भी वाहन खड़ा न मिले, क्योकि इससे जाम की स्थिती बन जाती है।
उन्होंने कोतवाली नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होता हुआ चकरोता रोड स्थित बागेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचा । उन्होंने आमजन को सुरक्षा का आभास कराते हुये सभी को सारे पर्व सादगी से मनाने की अपील की।
More Stories
डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस व्यवस्था को देख आमजन ने भी किया एसएसपी दून का धन्यवाद
सीएम के निर्देश नव वर्ष के आगमन पर पर्यटकोंके लिए यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाय