January 8, 2025

Pradhan Express

News Portal

बेेहट पुलिस ने शांति भंग के मामले में पांच लोग किये गिरफ्तार

बेेहट पुलिस ने शांति भंग के मामले में पांच लोग किये गिरफ्तार

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बेहट पुलिस ने आपस में झगड़ा कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका को देखते हुए चालान कर न्यायालय में विश कर दिया है। वहीं दूसरी ओर अवैध खनन से भरा ओवरलोड ट्रक को पकड़ कर सीज कर चालक के खिलाफ खनन एवं आरटीओ ऑफिस को रिपोर्ट भेज दी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरण पाल सिंह को सूचना मिली कि ग्राम मिरगपुर पांजूवाला में पांच व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे हैं झगड़े की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने उप निरीक्षक गंभीर सिंह एवं कॉन्स्टेबल कपिल राठी को साथ लेकर ग्राम मिरगपुर पांजूवाला मैं पहुंच कर झगड़ा कर रहे जॉनी व बिरजू पुत्रगण धर्म सिंह निवासी ग्राम नत्थनपुर थाना चिलकाना एवं धर्मवीर व शिव कुमार पुत्रगण दयाराम निवासी ग्राम मिरगपुर पांजूवाला थाना बेहट तथा नरेंद्र पुत्र इलम चंद निवासी माजरी कस्बा व थाना बेहट को आपस में झगड़ा करते हुए गिरफ्तार किया है पकड़े गए पांचों आरोपियों का शांति भंग की आशंका के चलते चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है वहीं दूसरी ओर अवैध खनन से भरे ओवरलोड ट्रक संख्या यूपी 11 ए.टी 9305 को सीज कर दिया है तथा चालक के खिलाफ खनन एवं आरटीओ ऑफिस को रिपोर्ट भेज दी है।

बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरण पाल सिंह का कहना है कि किसी व्यक्ति को शांति भंग करने नहीं दी जाएगी शांति भंग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

news