January 8, 2025

Pradhan Express

News Portal

मानवता अभी जिंदा है, पढ़िए यह खबर

 यातायात प्रभारी मनीश शर्मा ने अच्छे संस्कारो एवं मानवता का एक प्रेरणा दायक उदाहरण प्रस्तुत करके सड़क पर आने जाने वाले यात्रियो का हृदय जीत लिया।
घटना उस समय की है कि ,जब यातायात प्रभारी मनीष शर्मा यातायात की निर्बाध व्यवस्था संचालन हेतू सहारनपुर के घंटा घर चौक पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। सड़क पर अधिक आवागमन के कारण सड़क पर अत्याधिक
भीड थी तथा मनीष शर्मा यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस कर्मियो को निर्देशित कर रहे थे। यातायात प्रभारी मनीष शर्मा की दृष्टी एक वृद्ध व्यक्ति पर पडी जो सड़क पार करने का प्रयत्न कर रहा था परन्तु वाहनो की अत्याधिक भीड के कारण सड़क पार नही कर पा रहा था । मनीष शर्मा यह देखकर स्वयं को रोक नही सके और उन्होने तुरन्त वृद्ध का हाथ थामा एवं उसे सुरक्षित रूप से सड़क पार करा दी ।

सड़क पर चल रहे लोगो ने जब यह दृश्य देखा तो बडे प्रभावित हुये और उन्होंने मनीष शर्मा के जम कर, तारीको के पुल बाँधे ।
मालूम हुआ है कि यातायात प्रभारी मनीष शर्मा के लिए यह कोई पहला मामला नही था, उन्होंने इससे पूर्व भी विभिन्न रूप से जरूरत मंदो की संभावित सहायता की है।
विचारणीय तो यह है कि, यदि हर व्यक्ति इस प्रकार के संस्कारो एवं मानवीय गुणो से परिपूर्ण हो तो एक दिन भारत वर्ष अपने उच्चतम शिखर पर होगा।

 

news