सड़क तो बह गई लोगों के पास खाने को राशन तक नहीं फिर पुराने दिन लौट आए
विगत दिनों पहाड़ों में हुई जोरदार बारिश से सभी जगहों की रोड करीब-करीब क्षतिग्रस्त हुई हैं परंतु जो
बानगी आपको मुनाकोट ब्लॉक क्षेत्र के बडारी बनकोट रोड में देखने को मिलेगा वह अलग ही प्रतीत होता है लोगों का यह कहना है कि आज जो भी रोड टूटी फूटी थी वह भी बह गई अब वह पुराने दिन फिर से लौट आ गए हैं ना बिजली ना सड़क ना संचार व्यवस्था।
विगत 3 दिनों की भारी बारिश के कारण रूस सड़कों में मलवा आ गया है और कांटेबोरा गांव के पास पूरी सड़क ही गायब हो गई है जिस के हालात देखकर ऐसा नहीं लगता है कि जल्दी से जल्दी सही नहीं हो पाएगी क्योंकि लोक निर्माण विभाग के पास लोगों के जाने पर उन्होंने कहा पहले जहां अधिक जनसंख्या है वहां की सड़कें दुरुस्त करते हैं उसके बाद जहां कम जनसंख्या है क्या सरकार या विभाग इसमें भी राजनीति करना चाहती है कि कहां ज्यादा वोट है और कहां कम उन्हें तो सभी जगह जनता के लिए पूर्ण रूप से यथार्थ रूप में काम करना चाहिए कम ज्यादा जनसंख्या का क्या मतलब क्या एक आदमी जो दूरस्थ जहां सड़क नहीं है ।
वहां से आकर राशन लेने वह 8 किलोमीटर तक पैदल आ रहा है सरकार के नुमाइंदों को भी यह चाहिए कि राहत इन जगहों में भी दें जहां सड़क संपर्क गांव से टूट चुका है और जनता को सड़क की हालत देखकर यह नहीं लग रहा है कि यह 6 महीने से पहले सही हो पाएगी तो क्या तब तक कोई वैकल्पिक रास्ता प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
More Stories
पुस्तक का उद्देश्य पारंपरिक अनाज श्रीअन्न को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहित करना
एसएसपी ने अश्वरोही दल में शामिल महिला पुलिस कर्मियों से वार्ता कर बढाया उनका मनोबल
डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम