January 4, 2025

Pradhan Express

News Portal

क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को कांग्रेस सेवा दल ने दिया ज्ञापन

क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को कांग्रेस सेवा दल ने दिया ज्ञापन

लक्सर-पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के कारण गंगा नदी में पानी बढ़ जाने के कारण तटबंध में आई दरार से तहसील क्षेत्र के अनेक गांवों में जलभराव के कारण नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।
‘कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी एवम् पूर्व प्रदेश सचिव संजय सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस सेवा की टीम ने आज दोपहर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर लक्सर क्षेत्र के उन किसानों को जिनकी गन्ने और धान की फसल गंगा में आई भयंकर बाढ़ व मिट्टी चढ़ने और जल भराव के कारण पूर्ण रूप से खराब/नष्ट हो गई हैं,उनका सर्वे कराकर समुचित मुआवजा दिलवाये जाने तथा ग्राम निरंजनपुर में स्कूल के रास्ते में सड़क पर बने तालाब और निरंजपुर से शिवपुरी जाने वाले रास्ते में लगभग 70 मीटर लंबे कच्चे रास्ते पर तत्काल पक्की सड़क बनवाये जाने की मांग की हैं।
‘इस अवसर पर राजेश रस्तोगी ने कहा कि लक्सर के भाजपा विधायक और सांसद बहुत ही लापरवाह हैं,उनको गांवो के खराब रास्ते दिखाई नहीं दे रहे हैं।भाजपा सरकार के नुमाइंदों को लोगों की समस्याएं नहीं दिख रही है, छोटे-छोटे स्कूली बच्चों का भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है, जो इन कच्चे रास्तों पर और गंदे पानी से निकलकर स्कूल में आते जाते हैं। प्रदेश अध्यक्ष रस्तोगी ने कहा कि कल उन्होंने स्वयं गंगा के तटों पर बसे गांवों का भ्रमण किया था, उस वक्त उन्होंने रास्ते में कई जगह गांव के खराब रास्तों और गंगा के पानी से बर्बाद हुई फसलो को देखा। उन्होंने क्षेत्र की जनता और किसानों की पीड़ा को बहुत ही नजदीकी से महसूस किया।
जिस पर तुरंत कार्यवाही करने हेतू कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं सहित वह उपजिलाधिकारी के पास फरियाद लेकर चले आयें। उप जिलाधिकारी ने खराब हुई फसलों का सर्वे कराए जाने के बाद मुआवजा दिलवाये जाने के लिये शासन को रिपोर्ट भेजे जाने का आश्वासन देते हुये, निरंजनपुर-शिवपुरी सड़क पर बने तालाब और 70 मीटर लंबी कच्ची सड़क का जल्द निरीक्षण करने का आश्वासन दिया हैं।

उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता के आश्वासन से संतुष्ट रस्तौगी ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर कोई समाधान नही निकला तो कांग्रेस सेवा दल मौके पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करने पर बाध्य होगा।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संयुक्त सचिव अवनीश सैनी ,कांग्रेस नेता एवम पूर्व प्रधान धर्मराज सिंह चौहान, जिला महासचिव दीपक सैनी ,डॉ लाखन सिंह , कांग्रेस नेता रमेश चंद चौहान, रजनीश सैनी ,यशविन्दर सैनी, कांग्रेस नेता कमलकांत सैनी ,कांग्रेस सेवा दल के जिला संगठन सचिव मोहन सैनी,आशीष सैनी ,सोमित चौहान ,टीटू शर्मा ,छबीला सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

news