रुड़की।लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा नगरीय फेरी समिति की बैठक में निर्णय के अनुसार सर्वप्रथम नगर निगम पुल से बीएसएनएल कार्यालय के बाहर एवं मलकपुर चुंगी तक स्मार्ट डिजिटल वेंडिंग जोन बनाए जाने के क्रियान्वयन पर उत्साहित व्यापारियों ने नगर निगम स्थित मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा का आभार प्रकट किय।लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा तथा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में लघु व्यापारियों ने पटका भेंटकर पुष्प वर्षा की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम डिजिटल स्मार्ट सोलर लाइट सिस्टम के साथ मूलभूत सुविधाओं को पूरा करते हुए वेंडिंग जोन का शुभारंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र में छः वैडिंग जोन चयनित किये गये हैं,जिसमें एक हजार के लगभग रेडी पटरी स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना,रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के मुताबिक स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि काफी समय से रेडी पटरी, फेरी टोकरी के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा विगत अनेक वर्षों से मांग की जाती रही है,जिसको ध्यान में रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड शासन के निर्देश क्रम में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया चलन में है।
उन्होंने कहा कि दिसंबर माह तक प्रस्तावित तीनों वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे तथा स्थानीय रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर आजीविका मिशन के दृष्टिगत चिन्हित वेंडिंग जोन में समाहित किया जाएगा।इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नगर निगम के मेयर तथा नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा नगरी रुड़की में लंबे समय से लघु व्यापारी अपनी न्याय संगत मांगों के लिए संघर्षरत रहे।
नगर निगम प्रशासन द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के संरक्षण में जिस प्रकार से लघु व्यापारियों को प्रोत्साहित किया गया वह प्रसन्नता का विषय है।इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पाल,जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, नगर अध्यक्ष जमशेद खान, अफजाल मलिक,अमित सैनी, अनिकेत,देवेंद्र कुमार,राहुल, मोंटी,शाहनवाज,शकील, मोहम्मद अकरम,गौरव चौधरी, मुन्ना,अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा
नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए
सील गैस सिलेंडर गोदाम से सिलेंडर निकालना पड़ा भारी, फंसा कानूनी शिकंजे में हुई मुकदमा दर्ज। जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही