पुलिस ने एक स्मैक तस्कर किया गिरफ्तार
रायवाला। रायवाला पुलिस का नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी, अभियान के अन्तर्गत 01 स्मैक तस्कर को 4.50 ग्राम अवैध स्मैक व वाहन मो0सा0 संख्या UK14F8411 (बुलेट) के साथ किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है, अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन कर मादक पदार्थ के तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20/10/2021 को खंडगांव पुलिया के पास हरिद्वार से देहरादून जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तो कुछ समय पश्चात हरिद्वार की ओर से एक बुलेट मो0सा0 सवार आता दिखाई दिखाई दिया जो पुलिस कर्मियों को चेकिंग करता देख मो0सा0 वापस कर भागने का प्रयास करने लगा किन्तु शक होने पुलिस कर्मियों का द्वारा उसे तुरंत पकड़ लिया गया,बुलेट सवार व्यक्ति ने अपनी जेब से पन्नी निकालकर फेकने का प्रयास किया तभी पुलिस कर्मी द्वारा उक्त व्यक्ति का हाथ पकड़ लिया गया।
इसके हाथ में मौजूद पन्नी में रखे सामान को चैक किया गया तो पन्नी में स्मैक बरामद हुयी। जिसका अभियुक्त के पास कोई लाइसेंस नहीं था। अभियुक्त द्वारा अपना नाम विनय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गंगा नगर थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष बताया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 162/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम विनय कुमार पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- विनय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गंगा नगर थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष
अभियुक्त से बरामद माल
1-अभियुक्त विनय कुमार ( बरामद माल-4.50 ग्राम स्मैक )
2- वाहन मो0सा0 संख्या UK14F8411 (रॉयल इन्फील्ड बुलेट)
अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि वह उपरोक्त स्मैक को हरिद्वार, रुड़की आदि क्षेत्रों से खरीद कर लाता है तथा ऋषिकेश, लक्षमणझूला क्षेत्रों में छोटी-छोटी बाइट बनाकर ऊंचे दामों में स्कूल व कॉलेज के बच्चों को बेचता है। व स्वयं भी उपयोग करता है।
More Stories
भिक्षावृत्ति के अंधकार से शिक्षा की रोशनी की ओर जिलाधिकारी का अभिनव प्रयास
दुनियाभर से बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड मूल के प्रवासियों द्वारा राज्य में गांवों को गोद लेने में दिखाया जा रहा है अभूतपूर्व उत्साह
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा