January 7, 2025

Pradhan Express

News Portal

शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाकर आत्महत्या करने पर विवश करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाकर आत्महत्या करने पर विवश करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 31.12.2024 को एक युवती काल्पनिक नाम सीमा द्वारा अपने कमरे में आत्महत्या किए जाने कि सूचना प्राप्त हुई मृतका का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई दिनांक 03/01/25 को मृतका के परिजनों द्वारा अभियुक्त नोग्लेनगनबा खुमान पुत्र खुमानथेम निवासी लीकाई इंफाल वेस्ट मणिपुर द्वारा वादी की पुत्री को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना एवं आत्महत्या करने के लिए विवश करना के संबंध में थाना प्रेमनगर पर अंतर्गत धारा 108/69 बी एन एस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 04/01/25 को आडवाणी पुल झाझरा से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा

नाम पता अभियुक्त

नोग्लेनगनबा खुमान पुत्र खुमानथेम निवासी लीकाई इंफाल वेस्ट मणिपुर उम्र 22 वर्ष

पुलिस टीम
1-महिला उप निरीक्षक निधि डबराल
2- का. विजय
3- का. अमित
थाना प्रेम नगर

news