January 4, 2025

Pradhan Express

News Portal

साखन नहर पर वाहन दुर्घटना में 2 कार सवार गंभीर

 

तल्हेडी पुलिस चौकी के क्षेत्रीय गांव साखन नहर के टैंकर ने पिछे से स्विफट कार को टक्कर मारदी जिससे गाड़ी में बैठे सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूपसे घायल होगये।
प्राप्त जानकारी नुसार आपको बताते चले की एक ही परिवार दो गाडियो में सवार होकर करनाल से हरिद्वार जारहा था जैसे ही गाड़ी तल्हेडी पुलिस चौकी क्षेत्र के साखन नहर पर पहुंची तो पिछे से आ रहे HR45 c0280 न० के कैंटर ने स्विफ्ट कार HR 05az0014 को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि आगे चल रही इनोवा कार HR03 R6452 से जा टकरायी जोरदार टक्कर से इनोवा डिवाइडर से पर चढ गई परिणाम स्वरूप कार में बैठे मनिंद्र सिंह पुत्र देवेंद्र उम्र लगभग 18 वर्ष एवं हार्दिक कुमार पुत्र देवेंद उम्र 17 वर्ष जिला करनाल हरियाना गंभीर रूप से घायल हो गये , तथा देवेंद्र एव एकता भी चोटिल हो गये ।

सूचना पर तल्हेडी चोकी प्रभारी सुनील कुमार, अपनी पुलिस टीम, हैड कास्टेबल नरेंद्र सिंह, कपिल प्रधान, अमित भाटी, देवेश आदि के साथ त्वरित रूप से आनन फानन में मौके पर पहुंच गये एवं गंभीर रूप से घायलो को ऐम्बुलेंस के द्वारा जिला मुख्य चिकित्सालय भिजवाया ।
चौकी प्रभारी सुनील कुमार द्वारा घायलो के परिजनो को घटना से अवगत करा दिया गया।

ताजा जानकारी के अनुसार अवश्यकता अनुरूप चिकित्सा न प्राप्त होने के कारण मानिंद्र व हार्दिक को चिकि त्सा हेतू जिंदल हास्पिटल यमुना नगर ले जाया गया है। जहा पर उन्हे आई सी यू में भर्ती कर लिया गया है।
चौकी प्रभारी सुनील कुमार में बताया कि केंटर चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया, पुलिस की तलाश जारी है।

 

news