सहारनपुर । क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री विकास कुमार ने घोषणा की कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2021 को विकास खण्ड नागल (सहारनपुर) में ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभीआयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी प्रतिभा- गीता कर सकते है । प्रतियोगिता में एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताए, प्रातः8 बजे से त्रिवेणी ग्राउंड पठोड़ी बक्काल में, तथा वाँलीबाल प्रतियोगिताए 10 :30 बजे से बढेड़ी कोली ग्राऊंड निकट आगँन बाडी मुख्यालय नागल मे सम्पन्न करायी जायेगी । प्रत्येक प्रतियोगी खिलाडी अपना आधार कार्ड अथवा वैध प्रमाण पत्र साथ अवश्य लाये।
More Stories
पुस्तक का उद्देश्य पारंपरिक अनाज श्रीअन्न को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहित करना
एसएसपी ने अश्वरोही दल में शामिल महिला पुलिस कर्मियों से वार्ता कर बढाया उनका मनोबल
डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम