मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण अव्यवस्थाओं को देख हुए नाराज प्रधाना अध्यापक को किया निलंबित
सहारनपुर आयुक्त लोकेश एम मंडल ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण मैं व्यवस्थाओं के चलते एक प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा 9 सहायक अध्यापकों एक शिक्षामित्र का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के लिएजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
विद्यालय में मिली खामियों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कियामंडलायुक्त ने आज प्राथमिक विद्यालय 9 जिले तथा प्राथमिक विद्यालय प्रागपुर विकासखंड बलिया खेड़ी का औचक निरीक्षण के दौरान यह कार्रवाई की मंडलायुक्त के निरीक्षण के दौरान अपहरहान 2:00 बजे प्राथमिक विद्यालय नोजली में बच्चे अपनी कक्षाओं में रहकर बाहर घूम रहे थे।
ऐसे ही कुछ हालात प्राथमिक विद्यालय प्रागपुर के थेविद्यालय नोजली में एक प्रधान अध्यापक सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र कार्यरत हैं लेकिन उस स्कूल समय में बच्चे कक्षा से बाहर घूम रहे थे इसके चलते प्रधानाध्यापक सरजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश दिए तथा सात सहायक अध्यापकों और एक शिक्षामित्र का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए मंडलायुक्त के निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में गधी की थी और जगह-जगह केले के छिलके खाली चिप्स के रेफर एवं कूड़ा कचरा पड़ा था।
विद्यालय में 4 सहायक अध्यापिका की तैनाती है जिसमें 2 सहायक अध्यापिका सुशील सपना और सुश्री मधु धूप में खड़े मिली तथा 2 सहायक अध्यापिका के अवकाश पर होने की सूचना दी गईदोनों सहायक अध्यापकों के अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए गए औरमंडलायुक्त ने निर्देश दिए विद्यालय में प्रवेश कराया जाना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि 2 दिनों के अंदर कृत कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराया।
More Stories
पुस्तक का उद्देश्य पारंपरिक अनाज श्रीअन्न को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहित करना
एसएसपी ने अश्वरोही दल में शामिल महिला पुलिस कर्मियों से वार्ता कर बढाया उनका मनोबल
डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम