January 4, 2025

Pradhan Express

News Portal

बालावाली गांव में बोर्ड हटाने को लेकर दो समुदाय में तनाव

बालावाली गांव में बोर्ड हटाने को लेकर दो समुदाय में तनाव

लक्सर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव बालावाली में दो समुदाय के मध्य एक बोर्ड हटाए जाने को लेकर टकराव की स्थिति बन गई थी जिसकी सूचना मिलते ही सीओ लक्सर और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।अब गांव में पूर्णतया शांति है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुज्जर समुदाय द्वारा कुछ दिन पूर्व सम्राट मिहिर भोज का एक बोर्ड बालावाली में लगाया गया था जिसे लेकर एक अन्य समुदाय में आक्रोश था,तथा उन्होंने बोर्ड को हटाने की चेतावनी भी दे रखी थी, जिसके अंतर्गत ही बोर्ड को रातों-रात हटा दिया गया था। जिसकी जानकारी गुज्जर समुदाय को मिलने पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लेकिन शासन प्रशासन वह पुलिस की सतर्कता से विवाद बढ़ने से पूर्व ही समाप्त कर दिया गया।

‘इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता से जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि बालावाली गांव में दो समुदाय के मध्य एक बोर्ड को हटाए जाने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी एक समुदाय का आरोप था कि उसके द्वारा लगाया गया बोर्ड दूसरे समुदाय द्वारा हटा दिया गया है जिसकी वह जांच कर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। इस पर उन्हें जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है साथ ही उन्हें बता दिया गया है कि पब्लिक प्रॉपर्टी पर बोर्ड लगाना दंडनीय अपराध है जिसकी 3 माह की सजा का भी प्रावधान है उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा ना करें जिन्होंने ऐसा किया है उन पर कार्यवाही की जाएगी वर्तमान में गांव में पूर्णता शांति है और शरारती तत्व जिन्होंने बोर्ड हटाया है उनको चिन्हित कर उनके विरुद्ध शांति भंग में कार्यवाही की जाएगी।

‘इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने कहां की आजकल जगह जगह बोर्ड लगाए जा रहे हैं इसको लेकर बालावाली गांव में एक समुदाय में आक्रोश व्याप्त था। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व द्वारा बोर्ड को हटा दिया गया है, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है उनके विरुद्ध जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

news