तेज रफ्तार कार ने सब्जी से लदी ई-रिक्शा उडाई, एक घायल
सहारनपुर। पुलिस लाइन के समीप तेज रफ्तार एक बारात की गाड़ी में ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा में रखी सब्जी बिखर गयी और रिक्शा में सवार व्यक्ति को भी गंभीर चोट आयी। जिस पर एकत्रित भीड़ द्वारा गाड़ी को रोक लिया गया और नुक्सान की भरपायी होने पर मामले को निपटा दिया गया।
आज पुलिस लाइन के सामने बारात की गाड़ी गुजर रही थी। प्रत्यक्षदशिर्ययों का कहना था कि रोंग साईड में गुजर रही तेज रफ्तार गाड़ी ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी दी, जिसमें सवार हकीकत नगर निवासी सुन्दर सब्जी लेकर आ रहा था।
उसकी सारी सब्जी बिखर गयी ओर वह भी चोटिल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। रिक्शा चालक संजू ने बताया कि वह अपनी साईट में चल रहा था और पीछे से आयी एक कार ने उन्हें जोरदार टककर मार दी, जिस कारण उनकी ई रिक्शा पलट गयी और वह दूर तक घसीटती हुयी चली गयी, जिस कारण उनकी रिक्शा को भारी क्षति हुयी है। साथ ही एक स्कूटी सवार युवक भी इस हादसे में घायल हो गया। मौके पर एकत्रित भीड़ ने गाड़ी को रोक लिया और इस बीच पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गये। दोनों के बीच सुलह समझौता कराकर नुक्सान की भरपायी करा मामले को शांत किया गया।
More Stories
पुस्तक का उद्देश्य पारंपरिक अनाज श्रीअन्न को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहित करना
एसएसपी ने अश्वरोही दल में शामिल महिला पुलिस कर्मियों से वार्ता कर बढाया उनका मनोबल
डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम