January 4, 2025

Pradhan Express

News Portal

थाना पथरी क्षेत्र में इक्कड़ खुर्द निवासी का शव मिलने से फैली सनसनी,पढिये

थाना पथरी क्षेत्र में इक्कड़ खुर्द निवासी का शव मिलने से फैली सनसनी,देखे पूरी खबर

हरिद्वार । थाना पथरी क्षेत्र में एक कड़ी खुर्द निवासी व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पथरी क्षेत्र में रजवाहे की पुलिया के नीचे शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके चलते थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके चलते शव की पहचान इस्तकार पुत्र अब्बास निवासी एकड़ खुर्द उम्र 32 वर्ष के रूप में की गई। बताया जा रहा हैं कि मृतक इस्तकार को मंगलवार की देर शाम अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर से बुलाया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रेत बजरी का कार्य करता था।

ग्राम प्रधान मोहम्मद हारुन ने बताया कि मृतक इस्तकार 4 बच्चों का पिता था। प्रथम दृष्टाया मामला हत्या का लग रहा है क्योंकि मृत व्यक्ति का गला कटा हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल थाना पथरी पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। थाना पथरी एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा।

news