January 4, 2025

Pradhan Express

News Portal

साइबर अपराध के दृष्टिगत रोशनाबाद मे सिडकुल एसोसिएशन के साथ आयोजित की गई वर्कशॉप

 

हरिद्वार । रोशनाबाद में साइबर अपराध के दृष्टिगत रोशनाबाद मे सिडकुल एसोसिएशन के साथ एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सेल को साइबर अपराधों के संबंध में जनता को जागरूक करने हेतु साइबर क्राइम जागरूकता प्रोग्राम किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके चलते साइबर क्राइम नोडल प्रभारी एएसपी रेखा यादव के कुशल नेतृत्व में सिडकुल एसोसिएशन के साथ साइबर क्राइम विषय के ऊपर एक वर्कशॉप साइबर सेल हरिद्वार के आग्रह पर आयोजित की गई । जिसमें सिडकुल की विभिन्न कंपनियों के लगभग 50 सीनियर अधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।

साइबर क्राइम अवेयरनेस प्रोग्राम में साइबर क्राइम सेल के निरीक्षक मनोज मेघवाल व आरक्षी शक्ति सिंह गुसाईं वरुण कुमार राठी के द्वारा विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । वर्कशॉप में वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध के बारे में बताया गया तथा किस प्रकार से साइबर अपराधों से बचा जा सकता है के संबंध में भी जागरूक किया गया । साइबर अपराध होने पर उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किए गए साइबर हेल्प लाइन नंबर 155, 260 पर संपर्क करने और एमएचए के बारे में जारी दिशा निर्देशों का भी प्रचार प्रसार किया गया । इसके साथ सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी उक्त हेल्पलाइन नंबर तथा एमएचए के दिशा निर्देशों को प्रचार प्रसार करने हेतु प्रेरित किया गया।

 

 

news