January 4, 2025

Pradhan Express

News Portal

पिथौरागढ़ क्षेत्र विधायक का विधायिका चंद्रा पंत द्वारा कांटे बोरागांव के आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण

पिथौरागढ़ क्षेत्र विधायक का विधायिका चंद्रा पंत द्वारा कांटे बोरागांव के आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण

 

पिथौरागढ़। जिले में 3 दिन की लगातार बारिश से हुई आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों और विधायक भ्रमण लगातार हो रहा है जिले की अधिकतर सड़कें बंद पड़ी है जिनमें आज मूनाकोट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कांटे बुरा गांव वाली सड़क जो पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी है। संबंधित विभाग के अभियंता मनीष पंत का कहना था कि सड़क इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है किसका पुनर्निर्माण भी असंभव है और इस सड़क के कारण आने वाले समय में सड़क के नीचे लगे क्षेत्र कांटे बोरा और कैनखोला खतरे की जद में हैं। जहां के लोग डर से रात भर सो नहीं पा रहे हैं जगह-जगह सड़कों में दरार पड़ चुकी है जिस कारण इस सड़क को दोबारा निर्माण करके नहीं बनाया जा सकता है।

यही मामला जब आज क्षेत्र विधायिका चंद्र पंत के क्षेत्र भ्रमण पर आने पर उनके सम्मुख रखा गया जनता का कहना था की पहले तो बंद सड़क को तुरंत खोला जाए और या कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिससे यातायात सुचारू हो सके तदुपरांत इस सड़क के बदले दूसरी जगह से सड़क बनाकर आगे को मिलाया जाए जिससे जनता परेशानी पर ना रहे।

इस पर किशनगढ़ क्षेत्र की विधायक का चंद्र पंत द्वारा पूर्णता आश्वासन दिया गया कि अति शीघ्र -शीघ्र सबसे पहले इस सड़क को वैकल्पिक यातायात के लिए खोला जाएगा और तदुपरांत नई सड़क के लिए भी गांव वालों से एनओसी लेकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा क्षेत्रवासियों मैं शामिल लोगों मैं ग्राम प्रधान श्रीमती ललिता चंद्र, विक्रम सिंह, जीवन बिष्ट, कुलामणि पंत ,कुंडल सिंह, चंचल सिंह ,गोपाल राम, मनोज सिंह बिष्ट ,चंद्रीचंद्र, कैलाश चंद ,जगत सिंह, राकेश चंद्र ,सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे उनका यही कहना है कि सड़क यातायात ठप हो जाने से क्षेत्र से जाने वाले स्कूली बच्चों के लिए भी शिक्षा प्राप्त करना मुश्किल हो रहा है रसोई में गैस नहीं पहुंच पा रही है फिर पुराने दिन लौट आ गए हैं अतः सरकार को क्षेत्र के हित को ध्यान रखते हुए अति शीघ्रा- शीघ्र यहां समस्या से निजात दिलाई जाए।

news