January 6, 2025

Pradhan Express

News Portal

श्री सीमेंट लिमिटेड ने तहसील परिसर में लगाया वाटर कूलर

श्री सीमेंट लिमिटेड ने तहसील परिसर में लगाया वाटर कूलर

लक्सर। श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की इकाई श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा तहसील परिसर लक्सर में नागरिकों के लिए पेय-जल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर प्रदान किया गया।
‘श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस वाटर कूलर के माध्यम से एक समय में डेढ़ सौ से 200 लीटर ठंडा पानी आम नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है,ताकि तहसील परिसर में आने जाने वाले लोगों को किसी भी तरह के पानी की किल्लत ना हो।

‘उप जिलाधिकारी लक्सर वैभव गुप्ता ने इस वाटर कूलर का उद्घाटन किया और श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। श्री सीमेंट लिमिटेड के अतिरिक्त महाप्रबंधक आलोक मोरोलिया ने इस अवसर पर कहा कि श्री फाउंडेशन ट्रस्ट समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहा है,इससे पहले तहसील परिसर को थ्री-सीटर बेंच भी प्रदान की गई थी।

‘इसके अतिरिक्त आने वाले समय मे (ठंड के मौसम में) स्कूली बच्चों को स्वेटर और स्कूली बस्ते भी प्रदान किए जाएंगे।महिला सशक्तिकरण में अब तक 92 बीपीएल परिवारों को शादी में सहायता स्वरूप बर्तन के सेट प्रदान किए जा चुके हैं। इसके अलावा गांव में सिलाई और ब्यूटीशियन कोर्स भी चलाए जा रहे हैं, ताकि गांव की महिलाएं और स्कूल पढ़ने वाली लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी हो सके।
इस अवसर पर समाज सेवा विभाग के अश्वनी शर्मा, भी मौजूद रहे।

news