लक्सर। छठ पूजा पर्व पर एक ही परिवार के दो बच्चों की रेल की चपेट में आ जाने के बाद हुई मौत के बाद,एक बार फिर अंडरपास की मांग को लेकर लक्सर व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण मैदान में उतरे हैं।व्यापारियों का मानना है कि इस बार आर- पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। अब देखना होगा कि कौन अधिकारी या नेता आकर इस अंडरपास को बनाने की मांग स्वीकृत करता है,क्योंकि क्षेत्र के विधायक और सुबे के मुखिया(मुख्यमंत्री)का आश्वासन भी खोखला साबित हुआ है।
‘व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि केशव नगर निवासी एक परिवार का 8 वर्षीय मासूम बच्चा और 12 वर्षीय बच्ची रेल की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए थे,जिन्हें उपचार हेतु भूमानंद हॉस्पिटल और एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान पहले भाई ने उसके बाद बहन ने भी दम तोड़ दिया।यह सब नहीं होता अगर रेलवे लाइन पर अंडर पास बना हुआ होता।
‘अंडर पास नहीं होने के कारण अपने परिवार को रोता-बिलखता छोड़कर दोनो भाई बहन हमेशा के लिए चले गए वह परिवार जो छठ मैया से अपने बच्चों की खुशहाली की दुआएं मांग रहा था,उनकी झोली हमेशा के लिए खाली हो गई।अब आगे और किसी के साथ ऐसा दर्दनाक हादसा न हो, इसलिए एक बार फिर क्षेत्रवासियों के साथ व्यापारी वर्ग ने शासन-प्रशासन से अंडरपास बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि अब अंडरपास बनना ही चाहिए, इसमें किसी प्रकार की देरी अब बर्दाश्त से बाहर हैं।
‘व्यापारी नेता मनोज वर्मा का कहना है कि अब तक इस अंडरपास के न होने से अनेकों जानें जा चुकी हैं, इसका निर्माण कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक शासन- प्रशासन के अलावा मुख्यमंत्री के सुल्तानपुर आगमन पर ज्ञापन दिया गया था लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि आज तक यह नहीं बन सका,अब और किसी को अपनी जान गंवानी पड़े इसलिए व्यापारी वर्ग स्थानीय लोगों के सहयोग से अंडर पास निर्माण की लड़ाई तब तक लड़ेगा जब तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो जाता।
इस अवसर पर मनोज वर्मा,अजय वर्मा के अतिरिक्त पंकज गुप्ता एडवोकेट,प्रदीप वर्मा,दीपक वर्मा, राजीव प्रजापति,रामकुमार वर्मा, संजय वर्मा, सचिन विश्वास, अनूप गुप्ता आदि बड़ी संख्या में व्यापारी व क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
अभियुक्तों के कब्जे से 47 ग्राम अवैध स्मैक तथा 118 ग्राम अवैध चरस हुयी बरामद
थाना काठगोदाम नैनीताल में दर्ज एनडीपीएस मुकदमें में 11 साल बाद नेपाल बार्डर से 50 हजार के ईनामी ड्रग तस्कर को धर लाई उत्तराखण्ड एसटीएफ
भिक्षावृत्ति के अंधकार से शिक्षा की रोशनी की ओर जिलाधिकारी का अभिनव प्रयास