श्री सीमेंट ने शहीद सैनिक के परिजनों को 371 सीमेंट बैग भवन निर्माण हेतु निशुल्क दिए
लक्सर। श्री सीमेंट फैक्ट्री के परिसर में शहीद सैनिक की विधवा को भवन निर्माण के लिए श्री सीमेंट लिमिटेड लक्सर द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय योजना प्रोजेक्ट *नमन* के तहत श्रीमती भागीरथी देवी पत्नी शहीद भूपाल सिंह M. Rfn असम राइफल्स को भवन निर्माण हेतु *371 सीमेंट बैग पूर्णता निःशुल्क* प्रदान किए गए, इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता और एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री सीमेंट लिमिटेड के अधिकारी आलोक मरोलिया ने जानकारी दी की इस योजना की शुरुआत 4 दिसंबर 2020 को लेफ्टिनेंट जनरल Alok Kler, PVSM,VSM GOC-in C Southern Western Command ,Indian Army एवं श्री सीमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों संजय मेहता प्रेसिडेंट कमर्शियल और अरविंद खींचा ज्वाइंट प्रेसिडेंट कमर्शियल की उपस्थिति में की गई, इस योजना *नमन* के तहत 1 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2019 की अवधि के दौरान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को 4000 स्क्वायर फीट तक केप प्लॉट पर मकान निर्माण हेतु मुफ्त सीमेंट प्रदान की जाती है।
‘इस योजना के तहत पात्र युद्ध में शहीद सैनिकों का परिवार संपूर्ण भारत में स्थित श्री सीमेंट के किसी भी प्लांट से इस योजना के तहत निर्धारित आवेदन कर मुफ्त सीमेंट प्राप्त कर सकता है I
वैसे तो श्री सीमेंट की सीएसआर के तहत अनेक और भी परियोजनाएं चल रही हैं पर इस नमन परियोजना का हिस्सा बनकर देश के शहीदों के लिए कुछ कर श्री परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है।
‘इस अवसर पर संजय गुप्ता ने श्री सीमेंट लिमिटेड की खुले दिल से सराहना की।उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने श्री सीमेंट के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की,और श्री सीमेंट परिवार का आभार जताया कि उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को सम्मान प्रदान करने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि श्री सीमेंट द्वारा लगातार अनेक धार्मिक सामाजिक कार्यों में योगदान दिया जाता रहा है,यह इस क्षेत्र का सौंभाग्य है कि श्री सीमेंट फैक्ट्री यहां पर स्थापित हुई है।
More Stories
अभियुक्तों के कब्जे से 47 ग्राम अवैध स्मैक तथा 118 ग्राम अवैध चरस हुयी बरामद
थाना काठगोदाम नैनीताल में दर्ज एनडीपीएस मुकदमें में 11 साल बाद नेपाल बार्डर से 50 हजार के ईनामी ड्रग तस्कर को धर लाई उत्तराखण्ड एसटीएफ
भिक्षावृत्ति के अंधकार से शिक्षा की रोशनी की ओर जिलाधिकारी का अभिनव प्रयास