लक्सर । नवंबर को तहसील दिवस में आई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी ने कुड़ी भगवानपुर गांव स्थित राशन डीलर की दुकान पर जाकर जांच की, जांच-पड़ताल में मिली अनियमितताओं पर संबंधित पूर्ति निरीक्षक को नियमानुसार कार्यवाही के दिए निर्देश।
‘तहसील दिवस में गांव कुड़ी भगवानपुर के निवासियों द्वारा राशन डीलर ईश्वर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी। उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय लेखपाल एवं पूर्ति निरीक्षक लक्सर को साथ लेकर उचित दर विक्रेता ईश्वर की दुकान ग्राम कुड़ी भगवानपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान राशन विक्रेता ईश्वर की दुकान पर कतिपय कार्ड धारकों द्वारा खाद्यान्न कम प्राप्त होने के संबंध में शिकायत की गई, जिस पर विक्रेता द्वारा राशन कार्डों की यूनिट कटने के कारण खाद्यान्न कम निर्गत किया जाना बताया गया।
जांच के दौरान राशन डीलर की दुकान पर निम्न अनियमितता पाई गई।
जैसे विक्रेता की दुकान पर रेट एवं स्टॉक बोर्ड आध्या वैदिक नहीं पाया गया।और
विक्रेता द्वारा शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा है। साथ ही विक्रेता द्वारा निर्धारित समय पर दुकान नहीं खोली जा रही है।और
विक्रेता द्वारा कार्ड धारकों के साथ अभद्र-व्यवहार किए जाने की शिकायत मौके पर पाई गई। जिसके लिए संबंधित पूर्ति निरीक्षक को विक्रेता के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश मौके पर दिए गए।
More Stories
भिक्षावृत्ति के अंधकार से शिक्षा की रोशनी की ओर जिलाधिकारी का अभिनव प्रयास
दुनियाभर से बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड मूल के प्रवासियों द्वारा राज्य में गांवों को गोद लेने में दिखाया जा रहा है अभूतपूर्व उत्साह
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा