मंगलौर। भाकियू किसान सेना को सी ओ कार्यालय के बाहर दरी बिछा कर झबरेड़ा क्षेत्र में 10 दिन पहले कुछ दबंगो द्वारा एक किसान की पिटाई के मामले में कार्यवाही की मांग भारी पड़ गई जब काफी देर बाद सी ओ मंगलौर पंकज गैरोला मय फोर्स के अपने कार्यलय पहुँचे और किसानों को वहाँ से अपना बिस्तर बोरिया समेटने को कहा सी ओ ने कहा कि अगर किसी मामले में बात करनी थी तो मुझसे संपर्क करना चाहिय था ना कि दरी बिछा कर घण्टो धरना प्रदर्शन कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास।
इस प्रकरण के बाद किसानों ने अपनी गलती मानते हुए सी ओ से उनके कार्यलय में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। झबरेड़ा क्षेत्र में पिछली 10 तारीख को एक किसान की कुछ दबंगो ने पिटाई कर दी थी जिसको लेकर किसान शनिवार को मंगलौर सी ओ कार्यलय पहुँचे और वहाँ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद सी ओ कार्यालय पर पहुँचे और धरना खत्म कराया ।
इस दौरान भाकियू किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पवार ,प्रदेश अध्यक्ष फरमान त्यागी, उपाध्यक्ष इसरार त्यागी, सोनू ,सोहन त्यागी, इरफान, सचिन त्यागी, अली खान त्यागी, मोहम्मद मियां रिजवी, नसीम हैदर, सोहराब आदि उपस्थित रहे
More Stories
भिक्षावृत्ति के अंधकार से शिक्षा की रोशनी की ओर जिलाधिकारी का अभिनव प्रयास
दुनियाभर से बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड मूल के प्रवासियों द्वारा राज्य में गांवों को गोद लेने में दिखाया जा रहा है अभूतपूर्व उत्साह
मरीजों और तीमारदारों को कैंटीन की सुविधा