January 8, 2025

Pradhan Express

News Portal

गोवंश के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,दो फरार,तलाश जारी

 

लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के गांव रणसुरा में गन्ने के खेतों में गोकशी करते एक व्यक्ति को 210 किलो गोमांस व गोकशी में इस्तेमाल होने वाले हथियार(1कुल्हाड़ी,2 छूरी,1तराजू) आदि के साथ गिरफ्तार किया जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दो अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।

‘डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात क्षेत्राधिकारी रुड़की/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड एवं प्रभारी निरीक्षक गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परीक्षेत्र हरिद्वार के कुशल पर्यवेक्षण मे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम रणसुरा में एक गन्ने के खेत में गौकशी करने की सूचना पर उप निरीक्षक शरद शरद सिंह,कांस्टेबल राजेंद्र, राकेश, परवीन, योगेश उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल तथा कांस्टेबल सुरेंद्र शर्मा, होमगार्ड मदन पाल लक्सर कोतवाली ने दबिश दी।

गन्ने के खेत से गोकशी करते एक व्यक्ति साजिद पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम रणसुरा को मौके पर 210 किलो गौमांश के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो अन्य साथी आजाद उर्फ जादू पुत्र सईद ग्राम रणसुरा व नफीस उर्फ तीतर पुत्र नामालूम ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद मौके से भागने में सफल रहे।
‘पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त साजिद ने बताया कि आज दिन में उसने अपने उपरोक्त दोनों साथियों के साथ मिलकर एक गाय काटी थी। जिसके माल को काट-छांट कर तैयार कर बेचने की फिराक में थे,कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया। वही दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

news